जम्मू कश्मीर युवा कांग्रेस ने ननकाना साहिब में तोड़फोड़ के विरोध में किया प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर युवा कांग्रेस ने पाकिस्तान के पेशावर में एक 25 वर्षीय सिख व्यक्ति की हत्या और गुरुद्वारा ननकाना साहिब में की गई तोड़फोड़ का विरोध करते हुए सोमवार को यहां प्रदर्शन किया। कांग्रेस के झंडों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान में सिखों पर अत्याचार की घटनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।  प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी नेताओं के पुतले भी जलाए। पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए उन्होंने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की। जम्मू कश्मीर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ऐजाज चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ननकाना साहिब में जो कुछ भी हुआ उससे हम बेहद आक्रोशित में और व्यथित हैं। उन्होंने गुरुद्वारे और सिखों पर हमला किया। पाकिस्तान में एक सिख युवा की हत्या कर दी गयी। हम इसकी निंदा करते हैं।”  उन्होंने कहा कि एक ओर पाकिस्तान सिख श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारे खोल रहा है और दूसरी ओर गुरुद्वारों और सिखों पर हमले किए जा रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment