अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। बीते दिन मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापित की गयी। अब बस 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इन सब के बीच जर्मनी की एक सिंगर ने अपने भारतीय फैंस के लिए ‘राम भजन’ गाना गाया है। कैसेंड्रा माई स्पिटमैन ने कुछ दिनों पहले ये गाना गाकर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो आज इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ है।जर्मनी की मशहूर सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अपने भारतीय फैंस को एक स्पेशल सरप्राइज दिया। सिंगर ने अपने फैंस के लिए ‘राम आएंगे’ गीत गाया। दर्शक कैसेंड्रा की आवाज के दीवाने हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें, अगर आप कैसेंड्रा का इंस्टाग्राम स्क्रोल करेंगे तो आपको बहुत सारे वीडियो मिलेंगे, जिनमें सिंगर ने हिन्दू मंत्रों का जाप किया गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, कैसेंड्रा भारतीय संस्कृति से अपने जुड़ाव पर बात की थी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के साथ उनका पर्सनल जुड़ाव है।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...