प्रयागराज। माघ मेला प्रयागराज में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षित संगम स्नान संपन्न कराने हेतु जल पुलिस व ‘फ्लड’ कम्पनी के जवानों द्वारा निरन्तर जल में भ्रमण करते हुये कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जवानों द्वारा ‘मोटर बोट’ के माध्यम से गस्त करते हुये श्रद्धालुओं को सावधानी पूर्वक स्नान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मकर संक्रान्ति के स्नान पर्व पर अकस्मात एक व्यक्ति नये यमुना पुल से यमुना नदी में कूद गया और डूबने लगा शोर और कोलाहल सुनकर ड्यूटी पर तैनात चतुर्थ वाहिनी पीएसी बी दल में नियुक्त मुख्य आरक्षी सूरतराम व हमराह आरक्षी रवि यादव द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुये अपने को जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुये उपलब्ध संशाधनों से डूबते हुये व्यक्ति को बचाया गया। जवानों द्वारा तत्काल मौके पर एम्बुलेंस बुलाकर उक्त व्यक्ति को सम्यक प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के उपरान्त उक्त व्यक्ति से परिचय प्राप्त किया गया जिसने अपना नाम वैभव श्रीवास्तव पुत्र विजय कुमार श्रीवास्तव ग्राम दादूपुर थाना सराव जनपद प्रयागराज का निवासी होना बताया तत्पश्चात उक्त कर्मियों द्वारा इसकी सूचना माघ मेला कन्ट्रोल रूम को दी गई। बाद सम्यक उपचार डूब रहे उक्त व्यक्ति को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। उपस्थित जनमानस व परिजनों द्वारा जवानों के किये गये जीवनरक्षक व साहसिक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा० राजीव नारायण मिश्र आईपीएस द्वारा जवानों के किये गये सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...