जाति पाति पूछे नहीं कोई हरि का भजे सो हरि का होई- वल्लभाचार्य जी महाराज

श्रृंगवेरपुर धाम।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और श्री निषाद राज बाल्य काल से ही मित्र थे एक ही गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण किया और बाल सखा भगवान श्री राम के प्रति निषाद राज का समर्पण भाव के कारण अवध नरेश महाराज दशरथ जी के द्वारा श्रृंगवेरपुर धाम का राज्य श्री निषाद राज को प्रदान किया  गया था श्री निषाद राज रघुकुल के बहुत ही निकट और प्रियथे जिन्होंने वनवास काल के समय मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के संकल्प को पूरा करने में अपना संपूर्ण सेवा व सहयोग प्रदान किया इसी स्थल पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने श्री निषाद राज जी को गले लगाते हुए सामाजिक एकता एवं समरसता का संदेश दिया था सनातन धर्म के अंतर्गत जाति पाति का कोई भेदभाव नहीं था जिसका प्रमाण गोस्वामी जी ने श्री रामचरितमानस की पंक्ति जाति-पाति पूछे नहीं कोई हरि का भजे सो हरि का होइ से प्राप्त होता है यह विचार तीर्थराज प्रयाग के अंतर्गत श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली पर्यटन तीर्थ स्थल श्री निषाद राज की नगरी श्रृंगवेरपुर धाम मे रामायण मेला आयोजन समिति द्वारा संचालित महाकुंभ विशेष भव्य गंगा आरती के अवसर पर जगतगुरु रामानंदाचार्य सख्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री वल्लभाचार्य जी महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि कही गंगा आरती में झांसी से साध्वी पीतांबरा वृंदावन से महंत शिवदास जी महाराज हरियाणा से योगी श्री राजेंद्र नाथ जी महाराज ट्रैक्टर बाबा माधव दास जी महाराज सहित बड़ी संख्या में संत महात्मा  शामिल हुए आरती पूरे विधि विधान के साथ आचार्य गणेश मिश्रा ने संपन्न कराया प्रारंभ में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने भगवान श्री राम निषाद राज मिलन केंद्र के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित किया जा रहे निषाद राज उद्यान के प्रति योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए महाकुंभ विशेष भब्य गंगा आरती पर प्रकाश डाला इस पुनीत अवसर पर राष्ट्रीय रामायण मेला के अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पांडे उपाध्यक्ष सियाराम सरोज प्रमोद बंसल  राकेश कुमार त्रिपाठी नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक अनिल मिश्रा समाजसेवी बबलू पांडे आलोक  त्रिपाठी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी अवधेश मिश्रा अशोक कुमार शर्मा गंगा आरती के संयोजक कृष्ण चंद्र पांडे अध्यक्ष सहकारी संघ कौड़िहार  श्रृंगवेरपुर धाम जीआईसी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी ओमप्रकाश द्विवेदी दिवाकर त्रिपाठी निर्मल बाबातीर्थ पुरोहित मोनू जी महाराज अधिवक्ता बलराम सिंह ब्रह्मानंद शुक्ला रामचंद्र यादव फौजी प्रतिमा मिश्रा मोहक  जौनपुरी आशीष केसरवानी प्रशांत तन्मय विश्वास द्विवेदी आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे और मां भगवती गंगा जी को अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम कीप्रबंधन व्यवस्था रामायण मेला आयोजन समिति के संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी के द्वारा तथा संपूर्ण प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व पुलिस चौकी प्रभारी मारुति नंदन तिवारी ने निभाया

Related posts

Leave a Comment