जाह्नवी कपूर और वरुण धवन ने दिखाया अब तक सबसे बोल्ड अंदाज

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म बवाल रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म कुछ घंटों बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है। इस बीच वरुण और जाह्नवी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जाह्नवी कपूर और वरुण धवन इस लेटेस्ट फोटोशूट में ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं। दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री इंटरनेट पर आग लगा रही है। जाह्नवी ने फोटोशूट के लिए ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस चुनी। वहीं, वरुण ब्लैक शर्ट और ट्राउजर में नजर आए।

बवाल के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी। जहां, फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों ने बेहद स्टाइलिश अवतार में एंट्री की। स्क्रीनिंग पर जाह्नवी को सपोर्ट करने के लिए उनके पिता बोनी कपूर, भाई अर्जुन कपूर, बहन खुशी कपूर और अंशुला कपूर ने शिरकत की।

वरुण की पत्नी ने अटेंड की स्क्रीनिंग

इनके अलावा वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल और पिता डेविड धवन भी बवाल देखने पहुंचे। स्क्रीनिंग पर बवाल की पूरी टीम भी साथ में नजर आई। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के साथ नितेश तिवारी, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और को-प्रोड्यूसर अश्विनी अय्यर तिवारी भी नजर आईं।

बवाल का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक नितेश तिवारी ने किया है। बवाल से पहले उन्होंने दंगल, छिछोरे और चिल्लर पार्टी जैसी सुपरहिट और क्रिटिकली एक्लेम्ड फिल्में बनाई है। फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।

थिएटर्म में होने वाली थी रिलीज

बता दें कि बवाल पहले थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। कई बार फिल्म की रिलीज डेट बदलने के बाद मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की घोषणा कर दी। फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने तैयार किया है। बवाल को कई इंटरनेशनल लोकेशन पर शूट किया गया है।

Related posts

Leave a Comment