प्रयागराज ।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को लेडिहारी के नीबी तथा लेडिहारी मण्डी समिति में बनाये गये धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मण्डी सचिव के अनुपस्थित पाये जाने पर उनका वेतन रोके जाने तथा धान क्रय केन्द्र पर टोकन रजिस्टर न बनाये जाने पर मण्डी निरीक्षक से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने वहां पर दो एफपीसी के द्वारा धान खरीद में लापरवाही किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया है कि यदि अगले तीन दिन में इनके द्वारा धान क्रय की कार्रवाई सुचारू ढंग से नहीं की गयी, तो दोनों एफटीसी को ब्लैक लिस्ट करने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को समय से टोकन जारी करने तथा उसी समय किसानों को धान खरीद हेतु तिथि का निर्धारण करते हुए अवगत कराये जाने का निर्देश दिया है, जिससे कि किसानों को अपने धान को बेचने हेतु बार-बार धान क्रय केन्द्रों पर न आना पड़े। जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्रों पर धान क्रय की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए धान की गुणवत्ता एवं प्रजाति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने किसानों के धान के मूल्य का अनिवार्य रूप से समय से भुगतान सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने वहां पर उपस्थित किसानों से धान के भुगतान होने के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने वहां पर टोकन रजिस्टर एवं क्रय पंजिका का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...