जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने रंग और गुलाल के पर्व होली पर जनपदवासियों को शुभकमानाएं एवं बधाई देते हुये कहा है कि रंगों का पर्व होली जनपदवासियों के जीवन में खुशियों का रंग भर दे और लोग मनोमालिन्य दूर कर सुख और समृद्धि के मार्ग पर बढ़े। उन्होनें जनपद के नागरिकों से अपील भी किया है कि होली पर्व को शान्ति एवं खुशी के वातावरण में मनाये। कोई भी व्यक्ति या वर्ग ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की धार्मिक भावना को अघात पहुॅचे और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। कीचड़ आदि किसी पर न फेके साथ ही मादक पदार्थो का सेवन भी न करें। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य एक अन्य समाचार में ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी विधायक डॉक्टर आरके वर्मा विधायक आराधना तिवारी विधायक राजकुमार पाल विधायक धीरज ओझा सांसद कौशांबी विनोद सोनकर विधायक राजकुमार पाल ने भी जनपदवासियों को शुभकामनायें देते हुये कहा है कि होली यानि रंगों का त्योहार, प्यार का त्योहार है इसे सभी लोग मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...