प्रयागराज ! कोविड़ -19 की महामारी के दौरान जन सेवा, पुलिस प्रशासन का सहयोग एवं जन भ्रांतियों के स्वयं सेवकों द्वारा क्यूआरटी टीमों के माध्यम से किए गये सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के प्रथम चरण में नगर के समस्त थानों के पदाधिकारियों व सदस्यों को माघ मेला रिजर्व पोलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक (अपराध) आशुतोष मिश्रा एवं भूतपूर्व कमिश्नर आरव एसव वर्मा के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।समारोह का संचालन संगठन सचिव श्री सतीष चन्द्र मिश्रा के द्वारा किया गया।सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद देते हुए माघ मेला 2021 को सफल बनाने का आहवाहन किया, समारोह में लक्ष्मी कांत मिश्रा, भावना त्रिपाठी, कुलदीप धर, अशोक सिंह, पीपी सिंह, रामराज सिंह, राजेश कुमार, अनंत अग्रवाल, विशाल श्रीवास्तव, संदीप सोनी, प्रशान्त सिंह आदि ने विशेष सहयोग दिया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...