कौशांबी ! कौशांबी जिला अस्पताल की बांउड्री से सड़क के बीच लगभग 50 फिट लोक निर्माण विभाग की जमीन खाली पड़ी है। इसमें लम्बे अर्से से एक भूमाफिया कब्जा कर रहा है। फर्जी अभिलेख के सहारे तहसील प्रशासन से साठगांठ कर भूमाफिया आठ दुकान का निर्माण पहले ही कर चुका था। इस सप्ताह माफिया ने फिर तहसील प्रशासन व लेखपाल से साठगांठ कर दो दुकान का निर्माण करवा लिया है। धीरे-धीरे 12 दुकानों का निर्माण कर चुका है। सबसे मजेदार बात यह है कि खुलेआम अफसरों के नाक के नीचे हुए अवैध निर्माण पर आला अफसर भी मौन बने हुए है। कस्बाईयो का कहना है भूमिधर जमीन निर्माण करने पर लेखपाल पहले नक्सा परमिशन देखने पहुँच जाते है,लेकिन अवैध निर्माण में नक्सा परमिशन देखने नहीं गए। जबकि मामले की शिकायत एसडीएम से किया था। लेकिन भूमाफिया के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी है। मामले की शिकायत लोगों ने डीएम से की है।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...