जिला सूचना कार्यालय प्रयागराज के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा डाॅ0 द्विवेदी को दी गई श्रद्धांजलि

प्रयागराज।
वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार डाॅ0 जगदीश द्विवेदी के निधन पर जिला सूचना कार्यालय प्रयागराज के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। डाॅ0 द्विवेदी नवभारत टाइम्स के पत्रकार के रूप में पत्रकारिता प्रारम्भ की थी और शुरूआती दौर में लगभग 25 वर्षों तक नवभारत टाइम्स समाचार पत्र से जुड़े रहे। स्थानीय हिंदी दैनिक अमृत प्रभात में समाचार सम्पादक के रूप में उन्होंने काफी ख्याति अर्जित की थी। सम्प्रति डाॅ0 द्विवेदी प्रयागराज से जुड़े स्वतंत्र पत्रकार के रूप में मान्यता प्राप्त पत्रकार थे।
जिला सूचना कार्यालय में डाॅ0 द्विवेदी के निधन पर आज अपरान्ह में एक शोक सभा आयोजित की गयी, जिसमें जिला सूचना अधिकारी श्री इन्द्रमणि पाण्डेय, पूर्व जिला सूचना अधिकारी और डाॅ0 द्विवेदी से लम्बे काल तक जुड़े रहे श्री जे0एन0 यादव के अतिरिक्त अपर जिला सूचना अधिकारी श्री ऋषभ देव त्रिपाठी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री राजेश कुमार राय सहित सभी कर्मचारियों ने डाॅ0 द्विवेदी के एक पत्रकार के रूप में उनके व्यक्तिव और कृतित्व पर विचार रखते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर सूचना विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि डाॅ0 द्विवेदी को अपने चरणों में स्थान दंे।

Related posts

Leave a Comment