प्रयागराज। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी प्रयागराज लायंस क्लब के तत्वावधान में नृत्य, गायन,म्यूजिकल चेयर,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 9:00 बजे हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अरुण अस्थाना (अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य आर्य कन्या इन्टर कॉलेज प्रयागराज)लायंस क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ममता बंसल मातृभारती की अध्यक्ष श्रीमती रचना मिश्रा उपस्थित रहीं। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में संजना शुक्ला ,संस्था सिंह, पारुल,धीरेंद्र वर्मा उपस्थित रहे। नृत्य प्रतियोगिता में समृद्धि निषाद व श्रेयांशी निषाद ने प्रथम स्थान काजल व कृतिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में प्रखर दुबे व दिव्यांशी सिंह ने प्रथम स्थान शिवानी व विनायक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।फैशन शो प्रतियोगिता में श्रेया प्रजापति ने प्रथम स्थान व दृष्टि त्रिपाठी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अथर्व शांडिल्य ने प्रथम व ग्यांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।म्यूजिकल चेयर में ओम मिश्र ने प्रथम स्थान व अनुभव मिश्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब की संयुक्त सचिव व विद्यालय मातृभारती की अध्यक्ष श्रीमती रचना मिश्रा जी ने किया।
इस अवसर पर बेविका राय, रीता विश्वकर्मा, रोली, मीनाक्षी, अनीता, पायल, रागिनी,अपर्णा,शिल्पा एवं श्रद्धा उपस्थित रहीं।