प्रयागराज: ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज गंगापुरी प्रयागराज में स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण दिनांक 10.12.2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12.12.2023 को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन 17 स्काउट एवं 17 गाइड के साथ स्काउट ध्वज लगाकर प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र के समक्ष प्रारम्भ हुआ। तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण में ट्रेनिंग काउन्सलर श्रीमती उषा कुशवाहा के द्वारा सेवा, समर्पण, आत्मरक्षा एवं योगासन आदि का बोध कराया गया। स्काउट एवं गाइड ने विद्यालय परिसर में अनेकों तम्बू लगाकर आत्म रक्षा और समाज सेवा का बोध कराने के साथ ही कम संसाधन में भोजन निर्माण आपातकाल में प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण और प्रदर्शन किया गया।विद्यालय के अध्यापक स्काउट कैप्टन अभय श्रीवास्तव व अध्यापिका गाइड कैप्टन रीता विश्वकर्मा ने अपनी – अपनी टोली के प्रशिक्षण को सम्पन्न कराने में सहयोग किया। प्रशिक्षण के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने स्काउट एवं गाइड को सलामी देकर ध्वजारोहण कराया।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...