टेस्ट में स्पिनर्स को खेलने में माहिर है पाकिस्तान का यह बैटर

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को मोहम्मद रिजवान पर तरजीह देते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका दिया गया। सरफराज ने करीब चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की। पिछली बार वह जनवरी 2019 में टेस्ट खेले थे। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सरफराज की वापसी धमाकेदार रही और उन्होंने 86 रन की पारी खेली। इस पारी से न  सिर्फ रिजवान की टीम में जगह खतरे में पड़ गई, बल्कि सरफराज ने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया।

50वां टेस्ट खेल रहे सरफराज अहमद

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सरफराज के टेस्ट करियर का 50वां मैच भी रहा। इसमें उन्होंने 19वां अर्धशतक जड़ा। सरफराज ने टेस्ट में 2010 में डेब्यू किया था और पिछले 12 साल से खेल रहे हैं, लेकिन उनकी एक खासियत है, जिस पर शायद ही किसी का ध्यान गया होगा। इस खासियत की वजह से सरफराज सनथ जयसूर्या, डेविड वॉर्नर, मार्नेस लाबुशेन जैसे बल्लेबाजों से काफी आगे निकल गए।

स्पिनर्स को खेलने में माहिर हैं सरफराज

दरअसल, टेस्ट में साल 2000 के बाद से स्पिनर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के मामले में सरफराज तीसरे नंबर पर हैं। इस मामले में वह सिर्फ भारत के दो बल्लेबाजों से पीछे हैं। इनमें वीरेंद्र सहवाग और ऋषभ पंत शामिल हैं। सहवाग का स्ट्राइक रेट 92.92 है, जबकि पंत का स्ट्राइक रेट 86.70 है। सरफराज ने 2000 के बाद से स्पिनर्स के खिलाफ 82.34 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

सरफराज ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (77.81), लाबुशेन (70.56), डेविड वॉर्नर (69.61), भारत के रवींद्र जडेजा (69.40), श्रीलंका के डिकवेला (68.84), सनथ जयसूर्या (67.72) जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। यहां तक की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन (67.04) भी इस मामले में सरफराज से पीछे हैं।

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट में क्या हुआ

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 317 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 161 रन और अघा सलमान तीन रन बनाकर नाबाद है। पाकिस्तान ने एक वक्त 110 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।

Related posts

Leave a Comment