जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 की लड़ाई के लिए है। जो भी टीम आज का मैच जीतेगी वो टेबल टॉपर भी बन सकती है। वहीं पंजाब-मुंबई के बीच मैच से पहले एक बड़ा ही रोमांचक वाक्या देखने को मिला। मैच में टॉस से पहले हार्दिक, सूर्यकुमार यादव से एक उंगली चुनने को कहा।
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मैच में टॉस के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या बीच मैदान पर आ रहे थे। उस दौरान श्रेयस अय्यर टॉस के लिए पहुंच चुके थे। लेकिन हार्दिक टॉस के लिए आने से पहले कुछ कंफ्यूज दिखाई दिए। इसके लिए उन्होंने टॉस पर आने से पहले सूर्यकुमार यादव को बुलाया और अपनी दो में से एक उंगली चुनने के लिए कहा कि, सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद उनसे कहा बैट फर्स्ट। इसका मतलब ये था कि अगर आप टॉस जीतें, तब आपको टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना है।
वहीं टॉस के बाद हार्दिक पंड्या को कुछ चुनने का मौका ही नहीं मिला, क्योंकि टॉस पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत लिया। अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। हालांकि, इससे हार्दिक पंड्या की उलझन कम हुई। पंड्या ने टॉस के बाद बात करते हुए कहा कि, मैं काफी कंफ्यूज था कि हमें क्या करना चाहिए। हमें फर्क नहीं पड़ता कि पहले बल्लेबाजी करनी हो या गेंदबाजी।