फाफामऊ।
शांतिपुरम लेबर चौराहे पर सोमवार को भोर में रेत लदी ट्रक सड़क के बगल नाले में जाकर पलट गई। ट्रक के नीचे दब जाने से ट्रक चालक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फाफामऊ पुलिस ने क्रेन के माध्यम से नाले से ट्रक को बाहर निकाल कर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। ट्रक चालक की मौत की खबर जैसे ही उसके घर वालों को हुई तो घर वालों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट थाना अंतर्गत कादिला पुर निवासी रमेश कुमार विश्वकर्मा उम्र लगभग 46 वर्ष पुत्र गया प्रसाद सोमवार को भोर में ट्रक पर रेत लादकर शांतिपुरम खाली करने आया था। जैसे ही वह लेबर चौराहा शांतिपुरम पहुंचा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बगल नाले में जाकर पलट गई। ट्रक के नीचे दब जाने से चालक रमेश कुमार विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्रेन के माध्यम से ट्रक को नाले से बाहर निकलवाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।