प्रतापगढ़। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र से मंगलवार की रात ट्रक लूट की झूठी सूचना देने को लेकर पुलिस ने सभी आरोपियो पर शांतिभंग की कार्रवाई की है। पुलिस ने गुरूवार को आरोपी संतोष सिंह निवासी भरतपुर जनपद अमेठी, पुष्पेन्द्र कुमार निवासी पूरे मंगल पाण्डेय अमेठी तथा रवीन्द्र कुमार अमेठी एवं शंकरलाल पूरनपुर नसीराबाद रायबरेली व कल्लू निवासी दांदूपुर थाना लालगंज प्रतापगढ़ को पूछताछ के बाद झूठी सूचना को लेकर कडी नसीहत दी। हालांकि दोनो पक्षो ने थाने मे लेनदेन के विवाद को लेकर हुई गलती का लिखित सुलहनामा भी दिया। इसके बावजूद पुलिस ने लूट जैसी गंभीर अपराध की सूचना को लेकर आरोपियों को शांति भंग कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया। कोर्ट ने आरोपियो को मुचलके पर रिहा कर दिया। बतादें मंगलवार की देर रात ओवरलोड ट्रक को मोंरग के लेनदेन के विवाद मे लूट लिये जाने की पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई थी। जिस पर संग्रामगढ़ थाने से लालगंज की ओर निकली ओवरलोड ट्रक को नगर के संगम चौराहे पर पुलिस ने धर दबोचा। सूत्रों के मुताबिक ट्रक लूट की घटना से अंजान बनने की बात सामने आने पर जिले के एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने संग्रामगढ़ कोतवाल तुषारदत्त त्यागी को कडी फटकार भी लगाई। एएसपी के सख्त तेवर के चलते लालगंज पुलिस ने भी सुलहनामे के बावजूद आरोपियो के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...