प्रयागराज। 24 घंटे लोग रहे बिना पानी बिजली के ! त्रिवेणी रोड डॉट के पुल से सती सह चौराहा का एवं आंतरिक गलियों में तमाम कोशिशों के बाद जला हुआ ट्रांसफार्मर बदला गया वरिष्ठ पार्षद दिलीप किरन जायसवाल ने बताया कि त्रिवेणी रोड डॉट के पुल के नीचे लगा ट्रांसफार्मर कल शाम से जल गया परंतु विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था होने के कारण बदल नहीं पाया।बताया जाता रहा कि 630 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है तमाम प्रयास के बाद ट्रांसफार्मर 630 किलो वाट लगना चाहिए था परंतु 400 किलो वाट का ही लगा अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 630 किलो वाट का ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है पार्षद ने आगे कहा कि बिजली विभाग का कहना है आधी आधी दूरी पर दो 2 घंटे लाइट देंगे इस तरह की व्यवस्था से लोगों में गहरी नाराजगी उत्पन्न है क्षेत्र के ट्यूबेल नहीं चल पाए जिससे लोग एक बूंद पानी को तरस गए पार्षद ने इस बात की शिकायत संभव पोर्टल सहित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अधीक्षण अभियंता से भी की है और मांग किया है कि तत्काल लचर विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाए और 630 केवी का ट्रांसफार्मर तत्काल लगाया जाए !
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...