एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से उन्होंने कई बार बदलाव करके आश्चर्यचकित कर दिया। हाल ही में उन्होंने ट्विटर का लोगो बदलकर कुत्ते का लगा दिया था। वहीं अब खबर है कि ट्विटर का एक्स कॉर्प नाम की कंपनी में विलय हो गया है। यह बात कितनी सच है उसके लिए एलन मस्क के आधिकारिक बयान का इंतजार करना पड़ेगा लेकिन एलन मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सिर्फ ‘X’ लिखा। इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म है।
ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी से जुड़े एक केस में चार अप्रैल को कानूनी कागजात में इस बात की पुष्टि हुई कि ट्विटर ‘अब मौजूद नहीं है और एक्स कॉर्प नामक एक इकाई के साथ इसका विलय कर दिया गया है। लेकिन यूजर्स इस बात से भ्रमित हैं कि एक्स कॉर्प क्या है, वहीं ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने भी इससे जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्स कॉर्प खुद एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी है। इसका व्यवसाय का मुख्य आधार सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में है। इसी के साथ एलन मस्क ने ट्विटर का विलय किया है। ऐसे में मस्क का ‘X’ शब्द वाला ट्वीट इसी बात का इशारा हो सकता है। एलन मस्क कुछ न कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं। एलन मस्क ने एक पोडकास्ट में बात करने के दौरान कहा था कि अमेरिका को एक सुपर ऐप की जरूरत है जो चीन के वीचैट को कड़ी टक्कर दे सके और उससे काफी व्यापक सुविधाओं वाला हो। इसी के बाद से एवरीथिंग एप की बात सामने आई थी। एलन मस्क के ट्वीट को तीन करोड़ से अधिक बार देखा गया और 14,8000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। लोग अपना अपना अंदाजा लगाकर ट्वीट कर रहे हैं। इसी तरह अलग अलग यूजर्स अलग-अलग ट्वीट कर रहे हैं। ट्विटर पर सत्यापित खातों पर लगा ब्लू टिक अब और दिन तक लोगों की प्रोफाइल पर नजर नहीं आएगा। इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने दी है। उन्होंने सत्यापित ट्विटर खातों के लिए ब्लू टिक की सीमा तय कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि ब्लू टिक हटाने की अंतिम तिथि 4/20 है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास ट्विटर पर नीले टिक के साथ सत्यापित खाता है, तो आपको चेकमार्क यानि ब्लू टिक के लिए भुगतान करना होगा। इसके बाद केवल वो लोग ही ब्लू टिक चेकमार्क रखेंगे, जो ट्विटर ब्लू के सदस्य होंगे।