शिक्षको को निष्ठा, ईमानदारी एवं श्रद्धा के साथ शैक्षिक कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए – राजेंद्र प्रताप
प्रयागराज।
उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अस्थि विभाग के प्रोफेसर डॉ. ऐ.के. वर्मा जी थे। मुख्य अतिथि और डायट प्राचार्य के दीप प्रज्वलन के पश्चात जनपद स्तर के शैक्षणिक अवस्थापना एवं नवाचार तथा निपुण भारत अभियान के क्षेत्र में कार्य कर रहे उत्कृष्ट शिक्षकों, डायट प्रवक्ताओं एवं कार्यालय स्टाफ को सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा उनका आभार व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि हमें सरकार द्वारा नियोजित कार्यों को सत्य निष्ठा ईमानदारी एवं श्रद्धा के साथ करना चाहिए। जनपद स्तर की शिक्षा व्यवस्था को सुधार एवं समृद्ध करने हेतु आप सभी को ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। मुख्य अतिथि डॉ. एके वर्मा ने सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताए कि माता पिता के बाद बेसिक शिक्षकों को ही सारा दायित्व होता है, शिक्षक ही नीव को मजबूत करते है, इसलिए सभी शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए। मुख्य अतिथि के द्वारा डायट प्राचार्य ने 49 उत्कृष्ट शिक्षकों, डायट प्रयागराज के प्रवक्ताओं एवं कार्यालय स्टाफ को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करवाए। शिक्षक दिवस के अवसर पर 2022 एवं 2023 बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा डायट में शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त शिक्षको के सम्मान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया तथा प्राचार्य राजेंद्र प्रताप समेत समस्त शिक्षको का सम्मान किये। इस दौरान डायट प्रवक्ता अब्दुल मोहयी, विवेक त्रिपाठी, ऋचा राय, निधि मिश्रा, शबनम, राम बाबू शुक्ल, कुलभूषण मौर्य, विपिन कुमार, शशांक, वर्तिका कुशवाहा, डा० अम्बालिका मिश्रा, अखिलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार यादव समेत कार्यालय स्टाफ शुभित, अनुज कुमार, उत्कर्ष सिंह, राजीव सिंह, नेहा, अमिता, सुभाषिनी, वीरेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, अजय कुमार यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. राजेश कुमार पांडेय तथा आभार व्यक्त वीरभद्र प्रताप ने किया।