प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने दशहरा एवं दुर्गापूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत बुधवार रामलीला कमेटी कटरा, पथरचट्टी-रामबाग एवं पजावा-अतरसुईया, पंडालो सहित विभिन्न मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दल निकलने वाले मार्गों पर साफ-सफाई, विद्युत के तारों की मरम्मत/बदले जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी एवं नगर निगम के अधिकारियों को दल वाले मार्गों का निरीक्षण कर जहां कहीं पर भी गड्ढ़े इत्यादि हो, उसे तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने दल वाले मार्गों पर जहां कहीं पर भी पेड़ हो, उसकी छटाई कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने फायर बिगे्रड के अधिकारियों को सभी पण्डालों में फायर सेफ्टी उपकरण तथा बालू आदि रखने तथा प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों से अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में बात की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मेले को सकुशल रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...