डेंगू बुखार से होमगार्ड की हुई मौत

प्रयागराज ! करनाईपुर, राम सिंगार पुत्र स्वर्गीय भगौतीदीन उम्र लगभग 52 वर्ष जोकि ग्रामसभा करनाईपुर का निवासी था और थाना बहरिया में होमगार्ड (कंपनी नंबर 20) में होमगार्ड के पद पर कार्यरत था। जिसकी ड्यूटी वर्तमान में पुलिस लाइन में लगी थी। जहां पर उसको बुखार आने लगा। जांच कराने पर पता चला कि उसको डेंगू बुखार हो गया है। जिसका इलाज थाना बहरिया के दोनईया चौराहे पर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा था। जहां पर आज दिनांक 1 दिसंबर को सुबह उसकी मृत्यु हो गई।

Related posts

Leave a Comment