प्रयागराज । करछना के गधियांव गांव निवासी व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के घर स्थानीय सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी शोकाकुल पारिवारिक जनों को सांत्वना देने मृतक के घर मंगलवार को पहुंची। उन्होंने परिजनों को इस बेहद दुख की घड़ी में नम आंखों से जहां सांत्वना दी , वहीं घर के अंदर जाकर महिलाओं में भी ढांढस बंधाया। उन्होंने गमगीन परिवार के लोगो को कहा कि इस दर्दनाक हृदय विदारक घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी , और जांच उपरांत घटना में संलिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा । करछना के गधियाव गांव निवासी पवनेश पवन एक निजी विद्यालय के प्रबंधक भी हैं। उनके 19 वर्षीय बीटेक द्वितीय वर्ष के इकलौते पुत्र उत्कर्ष की गत 31 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने रेल दुर्घटना नहीं बल्कि साजिशन हत्या की आशंका जताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इसकी लिखित शिकायत की गई है । परिजनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर रेल दुर्घटना से इन्कार किया है और इसे हत्या आरोप आरोपित कर रहे हैं क्योंकि रेल हादसे के कोई भी साक्ष्य नहीं मिले । सांसद ने उत्कर्ष की माता से मुलाकात कर के उनको भी सांत्वना दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस घटना का खुलासा शीघ्र कराया जाएगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संत प्रसाद पांडेय जमुनापार जागृति मिशन के संयोजक डां भगवत पांडेय भाजपा यमुनापार के जिला महामंत्री राजेश शुक्ला वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद पांडेय करछना ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश द्विवेदी भाजपा नेता विष्णु शुक्ला आशीष मिश्रा मुन्ना श्रीराम त्रिपाठी प्रधानाचार्य केपी तिवारी कमला शंकर तिवारी नन्हे पांडेय अजय सिंह मोनू तिवारी चंदन शुक्ला प्रदीप पाठक बीडीसी संतोष शुक्ला शिवम पांडेय आदि लोगों सहित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मध्य प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा और रीवाँ सतना के कई पदाधिकारी साथ में रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...