प्रयागराज । अखिल भारतीय ब्राह्मण चेतना समिति ,संगम की प्रधान त्रिवेणी आरती समिति एवं प्रयागराज सेवा समिति की संयुक्त वर्चुअल बैठक पंडित धर्मराज पाण्डेय की अध्यक्षता में आज दारागंज से संपन्न हुआ। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस बार तीन दिवसीय भगवान परशुराम की जयंती समारोह, तीनों संस्थाओं के द्वारा मनाया जाएगा। जिसमें प्रथम दिवस 1.5.2022 को संगम तट पर प्रधान त्रिवेणी आरती समिति के अध्यक्ष पंडित भोलानाथ मिश्रा की अगुवाई में जनेऊ चोटी पूजन, महाआरती एवं सम्मान समारोह से होगा। द्वितीय दिवस 2.5.22 को अखिल भारतीय ब्राह्मण चेतना समिति के अध्यक्ष, पंडित भक्तराज पाण्डेय की अध्यक्षता में वर्चुअल विचार गोष्ठी, शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता चिरंजीवी भगवान परशुराम। तृतीय दिवस3.5.22 को प्रयागराज सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित धर्मराज पांडे के द्वारा भगवान परशुराम कथा का वर्चुअल आयोजन होगा। संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने कहा कि उक्त तीन दिवसीय आयोजन के माध्यम से आज के ब्राह्मण समाज के युवा पीढ़ी व समस्त समाज को भगवान परशुराम के आदर्श और विचारों से जोड़ा जाएगा। उक्त बैठक में अनुपमा पाण्डेय, कमलेश दुबे ,केजी तिवारी ,भोला नाथ मिश्रा ,सोनी गुरु ,केसी पांडे, राम मिश्रा ,सुरेंद्र श्रीवास्तव, मोहित गुप्ता, प्रभु राज पाण्डेय आकाश निषाद अशोक आदि जुड़कर विचार विमर्श किया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...