नवाबगंज । पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट प्रयागराज अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट प्रयागराज व पुलिस उपायुक्त गंगानगर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव प्रयागराज के पर्यवेक्षण व निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 101/24 धारा 419/420/406/467/468/471/120बी भा०द० सं० में नामजद वांछित अभियुक्त अजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम आदमपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 03.04.2024 को समय 20.30 बजे थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नो-इन्ट्री नवाबगंज से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय तथ्यः अभियुक्तगणों का एक गैंग है, जिसका सरगना सोनू यादव है जो जनपद के बेरोजगार नौजवानों को नौकरी का लालच देकर मूर्ख बनाकर उनसे परीक्षा फार्म भरवाते हैं तथा मूल एडमिट कार्ड लेकर साल्वर के फोटो को मिक्स कर परीक्षा दिलवाते हैं और पास करवाते हैं। इनके द्वारा फर्जी अभिलेख तैयार कराकर यह कार्य कराया जाता है। गैंग का सरगना सोनू यादव पुत्र स्व० मिश्रीलाल ग्राम कौड़िहार कटरा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज व उसके गैंग के अन्य सदस्य जो बिहार प्रान्त के रहने वाले हैं। सॉल्वरों की व्यवस्था करते हैं और परीक्षा दिलवाते हैं। गिरफ्तार अजय कुमार विश्वकर्मा अपने खाते में पैसा मंगाता है एवं सॉल्वरों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाता है। यह लोग अब तक एस.एस.सी. की परीक्षा एवं आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वर बैठाकर परीक्षा पास करवाने का कार्य करते रहे हैं। प्रकरण में अंगुठा वेरिफिकेशन के समय अभियुक्तगण की जालसाजी का खुलासा हुआ। शेष अभियुक्तगण की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
अजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम आदमपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0 101/24 धारा 419/420/406/467/468/471/120बी भा0द0सं0 थाना नवाबगंज प्रयागराज।
बरामदगी निल
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 जयप्रकाश सिंह थाना नवाबगंज कमिश्ररेट प्रयागराज।
2.उ0नि0 भगवान बक्स सिंह थाना नवाबगंज कमिअरेट प्रयागराज।