थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना फूलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-191/25 धारा-8/20/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट से सम्बंधित वांछित अभियुक्त सुनील कुमार चन्द्रवंशी पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद निवासी बालगोविन्द बिगहा थाना डिहरी नगर जनपद रोहतास बिहार को थाना फूलपुर व थाना डिहरी नगर जनपद रोहतास बिहार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक-14.05.2025 को उसके निवास स्थान मोहल्ला बालगोबिन्द बिगहा थाना डिहरी नगर जनपद रोहतास बिहार से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

उल्लेखनीय है कि थाना फूलपुर व नारकोटिक्स टास्क फोर्स कमिश्नरेट प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक-14.05.2025 को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत बाबूगंज निवासी ओमप्रकाश केशरवानी पुत्र भग्गूलाल केशरवानी के घर से कुल 150.200 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये/-) बरामद किया गया था, जिसके सम्बंध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0-191/25 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्त ओमप्रकाश उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है जिसने पूछताछ करने पर बताया था कि ज्यादा धन प्राप्त करने के लालच में सुनील कुमार चन्द्रवंशी पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद निवासी बालगोविन्द बिगहा थाना दहरी टाउन बिहार से सस्ते दामों में गांजा खरीद कर उसे छोटे-छोटे पैकेट बनाकर कमिश्नरेट प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों मे बेचा जाता था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सुनील कुमार चन्द्रवंशी पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद निवासी बालगोविन्द बिगहा थाना डिहरी नगर जनपद रोहतास बिहार, उम्र करीब 35 वर्ष ।

सम्बंधित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-191/25 धारा-8/20/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 प्रेम चन्द्र, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 बिन्द्रेश यादव, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 सौरभ शुक्ला, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 प्रिंस यादव, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Related posts

Leave a Comment