थाना शिवकुटी पुलिस द्वारा जुआ खेलते 03 अभियुक्त गिरफ्तार

2950 रुपये नकद व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद
प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद प्रयागराज ,पुलिस अधीक्षक नगर व  क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शिवकुटी मनीष कुमार त्रिपाठी नेतृत्व में उ0नि0 मनीष कुमार मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बुुुधवार को बुद्धा पार्क हौलीपार थाना क्षेत्र शिवकुटी से अभियुक्तगण 1. जमीर पुत्र निहाल निवासी- 72 हौलीपार मेंहदौरी थाना शिवकुटी प्रयागराज 2. राहुल प्रजापति पुत्र सुदामा प्रजापति निवासी- 366/163 लालजी वाली गली रसूलाबाद तेलियरगंज थाना शिवकुटी प्रयागराज 3. कुशाल गौतम पुत्र गुलाब चन्द्र निवासी- 33/32 हौलीपार मेंहदौरी पार्क के सामने थाना शिवकुटी प्रयागराज को गिरफ्तार कर माल फड से 1650 रू० तथा जामा तलाशी से 1300 रुपये नकद बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवकुटी में मु0अ0स0 214/2022 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम का विवरण:
1. उ0नि० मनीष कुमार थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज
2. उ0नि0 (प्रशिक्षु) अनुज राय थाना  शिवकुटी जनपद प्रयागराज
3. हे 0 का0 विनय राय थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज
4. का0 कमलाकांत थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज
5. का0 नेम सिंह थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज
6. का0 रवि द्वितीय थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज
7. का० अक्षय कुमार थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज
8. का0 श्रवण यादव  थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज

Related posts

Leave a Comment