सैदाबाद। उतराव थाने में आयोजित समाधान दिवस पर छह शिकायते आई। दो का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सभी शिकायते भूमि विवाद से संबंधित थी।
उतराव में हंडिया तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा की अगुवाई में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में मौजूद एस ओ श्रवण कुमार,राजस्व निरीक्षक अर्जुन प्रसाद, श्रीशंकर तिवारी, इंद्रभान, कमलेश, संदीप कृष्ण बहादुर, अविनाश यादव, बीरेंद्र सिंह, गुलाब चंद्र आदि लेखपालो की मौजूदगी में मामलो का निस्तारण किया गया। भोपतपुर सरायबक्स गांव निवासी राम अवध पाल पुत्र स्व. बाबूलाल पाल अपने जमीन पर नलकूप लगाना चाह रहे थे ।आरोप है गांव के जय शंकर पुत्र स्वर्गीय अभयराज बीते कई महीनों से उनको अपनी जमीन पर नलकूप लगाने नहीं दे रहे था । तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा, थाना प्रभारी श्रवण कुमार दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले का निस्तारण किया।