अभिनेत्री और निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास (40) ने कहा कि जब उन्होंने हॉलीवुड का रुख किया था तो उन्हें कोई मदद नहीं मिली लेकिन वह चाहती है कि वो भारत और दक्षिण एशिया के कलाकारों हॉलीवुड में बढ़ावा दें। अभिनेत्री ने कहा, मुझे लगता है कि अब यह मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं उन लोगों की मदद करूं जो मुझसे मदद चाहते हैं क्योंकि मेरे पास यह नहीं था … यह हमेशा अच्छा होता है जब आप फिल्म जगत में आते हैं, और कोई कहता है मैं आपकी मदद करूंगा। मेरे पास अब बॉलीवुड और हॉलीवुड में उन दोस्तों का साथ है जिनके साथ मैंने काम किया।दक्षिण एशियाई प्रतिभाओं के लिए प्री-ऑस्कर पार्टी आयोजित करने के पीछे के मकसद को लेकर उन्होंने पीटीआई-से कहा कि यह आयोजन ये दिखाने के लिए था कि हम सिर्फ एक या दो नहीं हैं। हम 400 हैं, हम बहुत सारे हैं। हम सत्ता की मांग करते हैं। प्रियंका ने कहा कि अब, उनके प्रोडक्शन बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के माध्यम से, उनका लक्ष्य लोगों की मदद करना है।प्रियंका चोपड़ा जोनस ने 2017 में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म, ‘बेवॉच’ में अभिनय किया था। इसके अलावा वो हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘द मैट्रिक्स: रेसररेक्शन्स’ में भी नजर आई। प्रियंका चोपड़ा की आगामी सीरीज सिटाडेल में वह रिचर्ड मैडेन के साथ दिखाई देगी। ‘सिटाडेल’ अमेजन स्टूडियो और रूसो ब्रदर्स के एजीबीओ द्वारा निर्मित है। जासूसी ड्रामा ‘सिटाडेल’ 28 अप्रैल को प्रदर्शित होंगी।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...