रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में जहां धमाकों व मिसाइलों का बरसना जारी है वहीं उत्तर कोरिया ने शनिवार सुबह एक मिसाइल की टेस्टिंग की है जो कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में सागर की ओर दागी गई। यह जानकारी दक्षिण कोरिया के चीफ्स आफ स्टाफ की ओर से दी गई। यह इस साल का नौवां मिसाइल टेस्टिंग है। इससे पहले 27 फरवरी को एक मिसाइल दागी गई थी। इसी साल 29 जनवरी को भी उत्तर कोरिया ने मिसाइल दागी थी। 29 जनवरी को उत्तर कोरिया ने ह्वासोंग-12 इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। दक्षिण कोरिया में मार्च में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हैं और मून पांच साल तक इस पद पर रहने के बाद, मई में पद त्याग देंगे।उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल लांच पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद रिजालूशंस की ओर से प्रतिबंध लागू है। हाल में ही दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में, उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रम के विस्तार के प्रति चिंता प्रकट की और कहा कि यह लंबी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण फिर से शुरू कर सकता है जिससे क्षेत्र में युद्ध का माहौल फिर से बनने की संभावना है। ।उन्होंने कहा कि यदि उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण करता है और अपने ही प्रतिबंधों का उल्लंघन करता है तो इससे तत्काल कोरियाई प्रायद्वीप में पांच साल पहले की स्थिति पैदा हो जाएगी जब युद्ध के बादल मंडरा रहे थे। मून ने कहा, ‘संबंधित देशों के नेताओं को इस प्रकार के संकट को रोकने के लिए लगातार बातचीत करनी चाहिए।’ मून ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से वार्ता कर मतभेद सुलझाने का आह्वान किया।
Related posts
-
जयशंकर का डिप्लोमैटिक एक्शन, UNSC के 7 अस्थायी सदस्य देशों से की बात, जानें कैसे फंसेगा पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के मद्देनजर, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली... -
52 % ने बताया खतरनाक तानाशाह, क्यों गिरकर 41 % तक गिर गई ट्रंप की लोकप्रियता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सत्ता में आए महज 100 दिन न हुए हुए हैं। हैं।... -
अयोध्या में बाबरी मस्जिद की ईंट रखेंगे पाक सेना के जवान, मुनीर पढ़ेंगे पहली अजान
ऐसा लगता है कि इस्लामाबाद पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल...