यमुनापार प्रयागराज से प्रमोद बाबू झा.कीडगंज बीच बाली सङक का वर्षिक दधिकान्दो कार्यक्रम आयोजित हुआ इस दौरान बारिस मौसम के बाद भी भव्य आयोजन हुआ. दधिकान्दो कमेटी अध्यक्ष समाजसेवी
वेद प्रकाश सोनकर खन्ने भाई ने कहा कि जागरूक नगरवासियो के सहयोग और आशीर्वाद से प्रयागराज की संस्कृति और सम्मान को बर्करार रखते हम सब आयोजन करते है आगे कहाकि प्राचीन काल से प्रयागराज की गंगा जमुनी संस्कृति को जीवंत करता है इसमौके पर के महापौर गणेश प्रसाद केसरवानी का कमेटी के लोगो ने भव्य स्वागत किया
महापौर गणेश केसरवानी ने कहाकि कीडगंज के लोग हमारे घर-परिवार के हैं तो उनसे हमारा परिवार
का संबंध है यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण रहा
उल्लेखनीय है कि जाने-माने कथा वाचक श्री बटुक जी महाराज के द्वारा कीडगंज
ज्ञान लाइब्रेरी के पास श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया