चीन ने इस बात पर जोर दिया कि 88 साल के दलाई लामा का कोई भी उत्तराधिकारी देश के भीतर से ही होना चाहिए। उनके उत्तराधिकारी को लेकर चीन से मंजूरी लेनी होगी। उसने भारतीय बॉर्डर के पास इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवलेपमेंट पर प्रकाश डालते हुए तिब्बत क्षेत्र को साउथ एशिया के गेटवे के रूप में पेश किया। चीन ने एक वाइट पेपर में कहा कि दलाई लामा और पंचेन रिनपोचेस सहित सभी तिब्बती जीवित बुद्धों को उत्तराधिकारी की तलाश देश के भीतर की जानी चाहिए। स्वर्ण कलश से लॉटरी निकालने की प्रथा के माध्यम से यह फैसला लेना चाहिए। साथ ही चीनी सरकार से इसकी मंजूरी लेनी होगीहालांकि बीजिंग का कहना है कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी को उसकी मंजूरी की जरूरत है। लेकिन पर्यवेक्षकों का कहना है कि वह चिंतित है क्योंकि वर्तमान पंचेन लामा, नंबर दो आध्यात्मिक नेता, जिन्हें दलाई लामा द्वारा नामित लड़के को पद से हटाने के बाद नियुक्त किया गया था, ने तिब्बत में ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं की है। नए युग में ज़िज़ांग (तिब्बत) के शासन पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की नीतियां: दृष्टिकोण और उपलब्धियां शीर्षक वाले श्वेत पत्र में तिब्बत में अलगाववाद से निपटने के लिए कार्रवाई पर भी रौशनी डाली गई।
Related posts
-
अपने लफड़े में हमें मत फंसाओ, पाकिस्तान को हथियार देने से पलट गया तुर्की
भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान इस वक्त जो मन में आया बोल रहा है। चीन... -
कश्मीर हमले में हुई NATO की एंट्री, अपना सबसे खूंखार रॉकेट भारत भेज दिया
भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच एक और सामरिक फायदा भारत को मिल रहा है।... -
खौफजदा शहबाज की हालत हुई खराब, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट
उरी, पठानकोट, पुलवामा, पहलगाम भारत ने बहुत सब्र दिखा लिया। देश का बहुत खून भी बह...