प्रयागराज। दस दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी में उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि रहे डॉ.श्याम बिहारी अग्रवाल ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि शास्त्रीय नृत्य प्रशिक्षक डा. सरोज ढींगरा एवं मानवसेवा को समर्पित स्त्री रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. राज बावेजा रहीं। अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगे चित्रों की खुले दिल से सराहना की। राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में आमंत्रित कलाकारों सहित देश भर के कलाकारों ने हिस्सा लिया। खास तौर से हैदराबाद के फैसल मतीन, कश्मीर के असद स्वाहले, दिल्ली से अशोक तिवारी एवं जसवंत गिल, कोलकाता के अशोक राय, एसबी सागर प्रजापतिअयोध्या, राज्य ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष सीताराम कश्यप, डॉ. जूही शुक्ला,राज्य ललित कला अकादमी सदस्य रवींद्र कुशवाहा एवं आशुतोष त्रिपाठी, वरिष्ठ कलाकार तलत महमूद, डॉ. नगीना राम, भारत भूषण सिंह दिल्ली, कुलदीप वर्मा बरेली, शिखा कुमारी दिल्ली,शारदा सिंह,अंजली पांडेय, शगुफ्ता खानम, रमेश शर्मा मुंबई आदि के कलाकारों ने हिस्सा लिया। संचालन तलत महमूद ने, स्वागत एवं शुक्रिया गैलरी निदेशक डॉ. जाहेदा खानम ने किया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...