आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 8 विकेट पर 206 रन बनाया था। जवाब में दिल्ली की टीम ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिल्ली के लिए समीर रिजवी ने 58 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि करुण नायर ने 44 और केएल राहुल ने 35 रनों की योगदान दिया। पंजाब के लिए हरप्रीत बराड़ ने 2 विकेट लिए जबकि मार्क जानसन और प्रवीन दुबे को 1-1 विकेट की सफलता मिली।
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही। केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिसि के बीच पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर 21 गेंद पर 35 रन बनाकर केएल राहुल आउट हो गए इसके बाद 15 गेंद पर 23 रन बनाकर फाफ डुप्लेसिस पवेलियन लौटे।
इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल 16 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेल आउट हुए। वहीं करुण नायर ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली।
वहीं टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 8 विकेट पर 206 रन बनाया है। पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। जोश इंग्लिस ने 12 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया। मार्कस स्टोयनिस एक बेहतरीन पारी खेलकर नाबाद लौटे। स्टोयनिस 16 गेंद पर 44 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट चटकाया। विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार को 1 सफलता मिली।