प्रयागराज। : मा.उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में समेकित शिक्षा अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के नोडल शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कल बी.आर.सी.उरुवा के सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के कुल 56 नोडल शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण दो बैचों में दिया गया। प्रशिक्षण का समापन खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव द्वारा किया गया। बीईओ उरुवा राजेश यादव ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को विशेष प्रशिक्षण के जरिए पुनीत कार्य में शत प्रतिशत भागीदारी करने हेतु नोडल शिक्षकों से अपील की तथा साथ ही NAT/NAS परीक्षा के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश देते हुए बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु समस्त नोडल को कार्य योजना बनाने हेतु अवगत कराया। प्रशिक्षण कुल 2 बैचों में 56 नोडल शिक्षकों दो कक्षों में प्रशिक्षण संदर्भदाता संतोष मिश्रा व अमरेश यादव के द्वारा दिया गया। सन्दर्भदाताओं द्वारा नोडल शिक्षकों को अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण दिव्यांग बच्चों को होम बेस्ड एजुकेशन में आ रही तमाम समस्याओं के निराकरण हेतु दिया गया है। उक्त अवसर पर पंकज अग्रवाल, अनिल शुक्ला, गिरीश श्रीवास्तव, शिप्रा, रमाकांत सिंह, रेखा पांडेय, प्रदीप कुमार, शशिकांत सैनी, शोभनाथ पांडेय, शालनी जायसवाल, माधुरी, सुनील मिश्रा, प्रदीप पाल, रचना मिश्रा, रामसेवक, स्वाति तिवारी, विवेक द्विवेदी, अनिता मिश्रा व अशोक कुमार आदि नोडल शिक्षक उपस्थित रहें।।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...