लालगोपालगंज/ प्रयागराज । शासन के आदेश पर नगर निगम द्वारा 28 से 04 नवम्बर तक बरौंधा रोड पर बिरेन्द्र अग्रवाल में लगाए जाने वाले दीपावली मेले की तैयारियां नगर प्रशासन द्वारा तेज कर दी गयी हैं। मंगलवार को ईओ संतोष कुमार वर्मा ने मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित के साथ मंथन करते हुए मेला स्थल पर फूड स्टॉल, झूले, स्लेफी प्वाइंट, प्रदर्शनी, मुख्य मंच के लिए स्थल चयनित किए। मेले को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। मेला स्थल पर चल रही तैयारियों का अवलोकन करने लिए आसपास के लोगों का पहुंचना भी शुरु हो गया है। बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के चलते दो वर्ष से लोग मेले, तीज-त्यौहार, उत्सव व महोत्सवों के लिए तरस गए थे। खासकर सरकारी प्रदर्शनी या मेले तो उन्होंने लंबे समय से नहीं देखे थे। यही वजह है कि इस बार शासन के आदेश पर दीपावली मेले को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता देखी जा रही है। ईओ संतोष कुमार वर्मा इस मेले को बेहद व्यवस्थित व लोगों को लिए उपयोगी बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं। युवाओं और बच्चों के लिए मेले में कई आकर्षण देखने को मिलेंगे। यही नहीं खानपान के बेहतर इंतजामों के लिए फूड जोन भी अलग से तैयार किया जा रहा है। दीपावली पर लोग यहां सेल्फी का आनंद भी उठा सकेंगे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...