दुर्घटना मे किशोर व युवक घायल, रेफर

 प्रतापगढ़। नगर के संगम चौराहे पर बीती रविवार की रात नौ बजे बाइक की आमने सामने टक्कर मे किशोर समेत युवक घायल हो गया। कोतवाली के सलेम भदारी निवासी नीरज यादव 10 पुत्र राजपाल गांव से लालगंज आ रहा था। इसी बीच नगर कोतवाली के दहिलामऊ निवासी महेश 32 बाइक से प्रतापगढ़ जा रहा था। आमने सामने बाइक की टक्कर मे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय सीएचसी मे प्रारंभिक इलाज के बाद घायलो को चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Related posts

Leave a Comment