दूसरा वनडे देखने पहुंची इंडिया अंडर-19 टीम,

हाल ही में कैरेबियाई धरती पर आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेन इन ब्लू और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरे एकदिवसीय मैच देखने पहुंचे। यश ढुल की कप्तानी वाली टीम ने शनिवार को विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हरा दिया और रिकार्ड पांचवीं बार ट्राफी अपने नाम की। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। एक भी मैच नहीं हारी।

गौरतलब है कि अंडर – 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम स्वदेश पहुंच गई है। हैदराबाद में खिलाड़ियों का बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल आफ इंडिया (BCCI) सम्मान करेगा। हालांकि, अंडर-19 टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सीनियर टीम के अन्य खिलाड़ियों से नहीं मिल पाएंगे। कोविड प्रोटेकाल्स के कारण वह इनसे मुलाकात नहीं कर पाएंगे।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम भले ही एक भी मैच न हारी हो, लेकिन उसे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। आयरलैंड के खिलाफ लीग मैच से पहले कप्तान उप-कप्तान समेत कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे। टीम बमुश्किल ग्यारह खिलाड़ियों को मैदान पर उतार पाई थी, लेकिन इसके बाद भी कोई मुकाबला नहीं हारी।

Related posts

Leave a Comment