प्रयागराज ! करनाईपुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के दोनइया चौराहे के बगल सातनपुर मोड़ पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने से पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार यादव पुत्र सर्वजीत यादव निवासी खाखापुर थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है। जो अपनी पत्नी सुमित्रा यादव को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दोनइया एश पटेल नर्सिंग होम में आया था। अल्ट्रासाउंड कराने के बाद अपनी पत्नी के साथ वापस अपने घर खाखापुर जा रहा था। कि जैसे ही सातनपुर मोड़ के पास पहुंचा ही था। कि करनाईपुर की तरफ से आलोक तिवारी निवासी गुर्रा सुल्तानपुर जिला प्रतापगढ़ अपनी दोपहिया बाइक से तेज रफ्तार में आ रहा था और अनियंत्रित होकर रामकुमार यादव की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रामकुमार यादव व उसकी पत्नी सुमित्रा यादव अपनी बाइक से पक्की रोड पर गिर पड़े। जिसमें रामकुमार यादव व सुमित्रा यादव को गंभीर चोटे आई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना बहरिया थाने में दी। सूचना पाकर बहरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी मैलहा प्राथमिक उपचार हेतु भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक बहरिया थाने में कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका था।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...