दो वांछित अपराधी चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार

अनिल कुमार त्रिपाठी

कौशांबी ! करारी जानकारी के मुताबिक करारी क्षेत्र के दो शातिर अपराधी लंबे समय से बाइक चोरी की घटना में लिप्त थे  जिनकी लंबे दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी लेकिन बार-बार पुलिस को चकमा देकर दोनों अपराधी भाग जाते थे  करारी पुलिस ने हकीमपुर के दो वांछित बाइक चोर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है करारी पुलिस ने सादिक पुर सेमरहा तिराहे से दोनों आरोपियों को बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और लिख पढ़कर बाइक को थाने में खड़ी करा दी है ज़िले भर के शातिर चोर पर  शिकंजा कसने के लिए ज़िला कप्तान के सख्त तेवर से करारी पुलिस ने राम लाल पुत्र राम करन पासी व सतई पुत्र बरछी हकीमपुर को धारा 379,451 के तहत एस आई मनोज यादव व चौकी इंचार्ज प्रमोद राय ने कारवाही करते हुए जेल भेज दिया।

Related posts

Leave a Comment