अदलहाट, मिर्जापुर। क्षेत्र के गरौड़ी बड़भुइली-विसौरा मार्ग नहर पटरी पर लॉक डाउन के दौरान प्लास्टिक का टेंट लगाकर रह रहे लगभग 60 की संख्या में गरीबों तक अभी सरकारी अमला नहीं पहुच पाया है। बॉस से छिटवा, दौरी, सुप, पंखा बनाकर गांवों गांवों बेचकर अपनी हर रोज मर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाला यह परिवार प्रशासन से सहायता की आस लगाए बैठे है। आजमगढ़ के मूल निवासी धरकार जाति के ये लोग सड़क के किनारे काफी समय से अस्थाई प्लास्टिक टेंट में जीवन बसर कर रहे हैं। जिसमें उमाशंकर, लल्लन, परशुराम, बबलू, रंगीले, भालू राधे, शीशा, भोला आदि ने बताया कि लॉक डाउन से हम लोगों के पास खाने कमाने का कोई साधन नहीं है।प्रशासन से खाने की ब्यवस्ता करने की गुहार लगाई है। वहीं क्षेत्र के भुइलीखास स्थित पहाड़ पर झूंगी झोपड़ी लगाकर रहने वाले मजदूर गरीब परिवार भी प्रशासन की ओर मदद की आस लगाये हुए हैं। इन लोगों के पास कोई जमीन नहीं होने से मजदूरी करके परिवार को भरण पोषण करते थे लेकिन लॉक डाउन होने से इन लोगों को भी जीवन यापन में समस्याएं उतपन्न हो रही हैं जिससे लोगों ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...