धूमधाम से निकला रामलीला कमेटी का कर्ण घोड़ा जुलूस

फाफामऊ /प्रयागराज । श्री रामलीला कमेटी का ऐतिहासिक कर्ण घोड़ा जुलूस बुधवार को निकाला गया जिसमें श्री रामलीला कमेटी के हाईकमान संत बक्स सिंह उर्फ मुन्ना भैया अध्यक्ष प्रेम बहादुर सिंह महामंत्री सोनू जयसवाल पार्षद पति राम कुमार यादव भाजपा नेता उपेंद्र सिंह फाफामऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरेंद्र केसरवानी फूल चंद दुबे जितेन त्रिपाठी आरडी वर्मा पप्पू भारतीय अमित मिश्रा अरुण शुक्ला विजय दीक्षित राजकुमार यादव रणजीत सिंह सुरेश केसरवानी बालेश्वर प्रसाद पवन मिश्रा आज भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ऐतिहासिक जुलूस रामलीला रंगमंच से उठकर गाजे बाजे के साथ पूरी धूमधाम से निकला फाफामऊ चौराहे से होते हुए बनारस रोड प्रतापगढ़ रोड इलाहाबाद रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचा।

Related posts

Leave a Comment