धूमधाम से निकलेगी भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा आज
===================
प्रयागराज। श्री जगन्नाथ महोत्सव समिति प्रयागराज के द्वारा आषाढ़ मास की द्वितीय दिवस आज सुबह 10:00 बजे आर्य भवन जीरो रोड से समिति के अध्यक्ष गोवर्धन दास गुप्ता एवं रथ यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद के नेतृत्व में बड़ी धूमधाम के साथ भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाएगी
रथ यात्रा सह संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी अपने भ्राता बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ रत्न जड़ित पोशाक धारण कर नंदीघोष पद्म रथ पर होकर सवार भक्तों को दर्शन देंगे !
रथ यात्रा का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष गोवर्धन दास गुप्ता जी एवं आए हुए अतिथियों के द्वारा महा आरती करके की जाएगी
रथ यात्रा में भगवान गणेश,लक्ष्मीनारायण, राधे कृष्ण, शिव पार्वती, गरुण, इंद्र महाराज, पांच पांडव, हनुमान जी महाराज की झांकी और मां काली का स्वांग , श्री कृष्ण बलराम, एवं भगवान जगन्नाथ जी का विजय ध्वज पताका,डीजे पाइप बैंड, मृदंग आदि शामिल रहेगा !
और बताया कि रथ यात्रा में समिति के सभी सदस्य संस्था के द्वारा निर्धारित ड्रेस की वेशभूषा में रहेंगे
रथ यात्रा आर्य भवन जीरो रोड से प्रारंभ होकर होकर अपने निर्धारित मार्ग अग्रसेन चौराहा, चमेली बाई धर्मशाला ,जॉनसन गंज, घंटाघर, लोकनाथ , ऊंचा मंडी ,बहादुरगंज, रामभवन, मुट्ठीगंज, हटिया पुलिस बूथ ,बांस मंडी, तिलक मार्ग, सत्तीचौरा, बलुआघाट, कटघर, से होते हुए काशीराज नगर में स्थित प्रयागेश्वर जगन्नाथ मंदिर में जाकर विश्राम लेगी और इस अवसर पर यात्रा मार्ग में व्यापारियों एवं नागरिकों के द्वारा भगवान जगन्नाथ जी पर पुष्प की वर्षा करते हुए स्वागत किया जाएगा और रथ यात्रा में शामिल भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की तैयारी की जाएगी