प्रयागराज ! हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राधाकांत ओझा ने रिपोर्टर क्लब के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि मैं चुनाव जीत जाता हूं तो न्यायाधीश से परामर्श कर सुधार लाने का प्रयास करेंगे । नए केस तीसरे दिन कोर्ट में पेश किए जाने की व्यवस्था लागू कराएंगे । बैकलाग केसों को अदालतों में वितरित कर एक माह में निस्तारण की व्यवस्था का प्रयास किया जाएगा । आरके ओझा ने कहा कि अग्रिम जमानत व माइनर बेल अर्जियों के लिए अलग कोर्ट बनवाएंगे । कोर्ट में सौहार्दपूर्ण वातावरण में वादकारियों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा । अधिवक्ताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए लाभकारी योजनाओं को लागू करने के लिए बाईलाज में जरूरी बदलाव किया जाएगा। वकालतनामा पर 100 रुपये व शपथ कूपन के 70 रुपये समाप्त कर एकमुश्त पांच सौ रुपये लिए जाएंगे । जिसमें से तीन सौ रुपये प्रत्येक सदस्य का भविष्य निधि खाता खोलकर जमा किए जाएंगे । यह राशि अधिवक्ता के लिए कोरोना जैसी आपात स्थितियों का सामना करने में सहायक होगी । इसके अलावा पंजीकृत अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण के लिए माह के प्रत्येक द्वितीय शनिवार को कार्यशाला आयोजित की जाएगी , जिसमें वकालत के गुर सिखाए जाएंगे , ताकि वे कोर्ट में अपनी बात प्रभावी ढंग से रख सकें ।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...