अहरौरा (मीरजापुर)16 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए नक्सल प्रभावित जिले के ग्रामीण अंचलों में पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर धर्मवीर सिंह के प्राप्त निर्देश पर पीएसी के साथ अहरौरा थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे की अगुवाई में पुलिस ने बृहस्पतिवार को अहरौरा के फुलवरिया,भइसाखोह, सारादह की जंगलों में कॉम्बिंग की। पुलिस एवं पीएसी के जवानों के चहलकदमी करने की आवाज जंगलों में गूंजती रही। भौगोलिक दृष्टि से प्रदेश के आखिरी जिले सोनभद्र की सीमा से सटे नक्सल प्रभावित क्षेत्र झारखंड से सटा हुआ है। जंगल व सीमावर्ती गांवों में थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे ने हमराहियों संग गहन कॉम्बिंग की गांव में जगह-जगह ग्रामीणों को एकत्रित करके नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी देकर सतर्क रहने को कहा गया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की मंशा से अवगत कराया और कहा कि नक्सल अथवा किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से भयमुक्त होकर किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि होने पर सूचना देने की अपील की। ग्रामीणों को सरकार द्वारा 112 नंबर ,108, सीयूजी नंबर के संबंध में जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि इन नंबरों पर फोन कर लोग अपने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध, चाहे वह सामाजिक हो या विकास से संबंधित हो या महिलाओं से छेडख़ानी से संबंधित हो किसी भी तरह का अगर आपके गांव में कोई अपराध होता है, तो इन नंबरों पर फोन कर इसकी जानकारी तत्काल दें। सूचना मिलते ही पुलिस टीम आपके बताए स्थान पर पहुंचकर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने का काम करेगी।इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे, उपनिरीक्षक विमलेश सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस पीएससी के जवान मौजूद रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...