प्रयागराज। 01 जून 2022 को वीडियो कान्फ्रेंसिंग नगर विकास मंत्री के माध्यम से निर्देश दिये गये कि प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10:00 से दोपहर 02:00 बजे तक जनसुनावई करते हुयें नागरिकों की समस्यों का त्वारित निस्तारण कराया जाए। नगर विकास मंत्री के आदेश के अनुपालन में मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक नगर निगम परिसर स्थित नगर आयुक्त कार्यालय जनसुनवाई की गई। जिसमें चन्द मोहन गर्ग, नगर आयुक्त के अध्यक्षता में जन सुनावई आयोजित की गई, जिसमें मुशीर अहमद अपर नगर आयुक्त, रत्न प्रिया अपर नगर आयुक्त, सतीश कुमार मुख्य अभियंता, हरीश चंन्द्र वाल्मीकि महाप्रबंधक जलकल, पी.के.मिश्र मुख्य कर निर्धारण अधिकारी / जन सम्पर्क अधिकारी, आर.के. शर्मा मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, विजय अमृत राज पशु चिकित्सा अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न जन समस्याओं से सम्बन्धित कुल 51 प्राप्त जन शिकायतों पर त्वारित कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को पत्र प्राप्त करते हुए नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि तत्काल शिकायतो का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...