नगर आयुक्त द्वारा आगामी सावन माह में कावड़ यात्रा के दृष्टिगत घाटों एवं नालों का निरीक्षण किया गया

प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज,  चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा  दिनांक 03 जुलाई 2023 को अगामी सवान मास एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत दशासुमेर घाट का निरीक्षण किया गया घाट पर सफाई युद्वस्तर पर कराये जाने के निर्देश दिये गये। जोनल अधिकारीयों को घाट पर ही चेजिंग रूम की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये इसी के साथ ही प्रभारी अधिकारी विधुत को सम्पूर्ण घाट पर आवश्यकतानुसार प्रकाश बिन्दुओं को लगवाये जाने तथा सभी बुझे प्रकाश बिन्दुओं को जलवाने के निर्देश दिये गये।
लक्ष्मी टाकिज से विकास भवन तक एक पारी का नाला, सीता नर्सरी रोड पर गंगा जनरल स्टोर मिठाई  लाल  पप्पू ओम के घर से श्राध स्थल तक, गौस गोदाम तक के नालों का निरीक्षण नगर आयुक्त द्वारा किया गया। गौस नगर का बिस्मिल्ला पार्क तथा 60 फिट रोड करैली थाना निकट अण्डर ग्राउन्ड नाले में ओवरफ्लो व नाला निकासी की समस्या के निस्तारण तथा सफाई हेतु मुख्य अभियन्ता तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।
भावापुर, निहालपुर, चरही बेनीगंज नाला कवर्ड होने के कारण सफाई नही हो पा रही थी, साथ ही स्थानीय पशुपालकोें द्वारा नालों में गोबर बहाये तथा फेके जाने के कारण नाले की सफाई सुनिश्चित ढंग से नही हो पा रही है, जिस कारण पशुपालको को नोटिस निर्गत कराये जाने हेतु निर्देश, नगर आयुक्त द्वारा पशु चिकित्सक एवं कल्याण अधिकारी को दिये गये, साथ ही भवन स्वामियों एवं दुकानदारों जिनके द्वारा उक्त नालों पर स्लैब डाल कर अवैध अतिक्रमण किया गया है इन सभी को चिन्हित करते हुये नोटिस निर्गत करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण व जोनल अधिकारी को दिये गये।

Related posts

Leave a Comment