नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज, चन्द्रमोहन गर्ग द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को जन सुनवाई करते हुए नगर निगम में आये हुएं फरियादियों की शिकायतों को सुना गया, जिसमें कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई। जनशिकायतों के अविलम्ब गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित अधिकरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, और यह भी निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता पूर्ण शिकायतों का निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाय। सम्भव जनसुनवाई बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय तथा दीपेन्द्र यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी के द्विवेदी, उप नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा० अभिषेक सिंह, पशुधन अधिकारी डा० विजय अमृत राज तथा मुख्य अभियन्ता विद्युत संजय कटियार, मुख्य अभियन्ता सतीश कुमार, जलकल महाप्रबंधक गौरव कुमार, पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा, समस्त जोनल अधिकारी, लेखाअधिकारी अक्षय कुमार, समस्त अधिशाषी अभियन्ता निर्माण तथा विद्युत, सचिव नगर आयुक्त तथा नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। जन सम्पर्क अधिकारी नगर निगम, प्रयागराज।
नगर आयुक्त द्वारा समाधान दिवस पर ‘सम्भव’ जनसुनवाई की गई
