नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन ने मोमबत्ती जलाकर प्रकट किया विरोध

प्रयागराज। नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन, नगर निगम प्रयागराज द्वारा उ.प्र स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाह्न पर शुक्रवार को मजदूर दिवस पर मजदूरों के साथ घोर अन्याय जो केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार ने आपातकाल मे बेहतर सेवा देने के परिणाम स्वरूप सरकार द्रारा मनमाने ढंग से कटौती के विरोध स्वरूप मोमबत्ती की रोशनी कर विरोध प्रकट किया।

इस अवसर पर कहा गया कि आज आपातकाल में मात्र सरकारी कर्मचारी ही मानव जीवन को सुरक्षित रखने मे अपना पूर्ण योगदान दे रहा है। वह अपने जीवन व अपने परिवार की जिदंगी की परवाह न कर मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए स्वयं को देश के प्रति समर्पित कर दिया है। ऐसे में सरकार को उसको पुरस्कार देने के बजाय उसका वह नुकसान करने की योजना बना रही है जिसका परिणाम कर्मचारी को सम्पूर्ण सेवाकाल तक चुकाना पड़ेगा।

राजेंद्र पालीवाल महामंत्री नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन ने सरकार से मांग किया है कि घोषित कटौती समाप्त करते हुये आपातकाल में काम कर रहे कर्मचारी को सरकार द्वारा एक इक्रीमेन्ट कोरोना आपातकाल के नाम पर दिया जाय, जिससे कर्मचारी सदैव आपातकाल की सेवा को याद रखें। इस अवसर पर राजेंद्र पालीवाल, अरूण जैन, पंकज सूरी, लाल चंद्र, इस्तियाक अहमद, मुन्नवर अली, शरद श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, राम लाल,विनोद कुशवाहा, राजू पाल, उमा शंकर, अंकित, शिव प्रसाद, राम कुमार पाल,राम किसुन, कमल पाल, सहित तमाम कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment