नगर निगम द्वारा नगर क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है

 प्रयागराज ।  महामारी पर प्रहार-फॉगिंग, एन्टी लार्वा का छिड़काव तथा वार्ड समिति की बैठक कर वार्डवार गठित समिति की देख-रेख में 135 साईकिल माउण्टेड मशीन, 8 बड़ी मशीन एवं 143 कर्मचारियों/मशीनों को लगाकर फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है। एन्टी लार्वा के छिड़काव हेतु क्षेत्र मंे 212 हैण्ड स्प्रे मशीन, 20 व्हीकल माउन्टेन एवं 352 कर्मचारियों को तैनात करते हुए नगर निगम प्रयागराज द्वारा चुनाव वार्ड- खुल्दाबाद क्षेत्र, मुठ्ठीगंज क्षेत्र, कटरा क्षेत्र, अल्लापुर क्षेत्र, नैनी क्षेत्र, मुण्डेरा, बम्हरौली, पीपल गांव, झलवां क्षेत्र, फाफामऊ शान्तिपुरम क्षेत्र, झूंसी नगर पंचायत, आदि क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
मलिन बस्ती- बाबाजी का बाग, काली स्थान, महबूबा पैलेस, लूकरगंज, हेला पंचायत, मदारीपुर, करैलाबाग बालूमण्डी, संजय नगर, हैजा अस्पताल, स्वराजनगर, ओमगायत्री नगर, अम्बेडकर पार्क, रसूलाबाद, चिल्ला, गुलाबबाड़ी, शाहगंज, मउसरैंया आदि क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। अस्पताल- स्वास्थ्य केन्द्र गौसनगर, रंजना हास्पिटल, सांईनाथ नर्सिंगहोम, मां भगवती हास्पिटल, डा0 संगीता शर्मा क्लीनिक, रिलैक्स हास्पिटल, आनन्द हास्पिटल, मोहक अस्पताल, अनुपम हास्पिटल, जय प्रकाश हास्पिटल, मयंक हास्पिटल, काल्विन अस्पताल आदि क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। सरकारी कार्यालय- संयुक्त आयुक्त निबंधक कार्यालय, संयुक्त उद्योग कार्यालय, एल0आई0यू0 कार्यालय, डाकघर, जिला परियोजना कार्यालय, कमिश्नर आफिस, जिलाधिकारी कार्यालय आदि में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। हॉट स्पॉट- बैरहना, सलोरी, शान्तिपुरम, नैनी, छोटाबघाड़ा, गोविन्दपुर क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। स्कूल/कॉलेज- राजकीय बालिका इण्टर कालेज, उ0प्र0वि0 पुराना कटरा, लवकुश विधालय, किदवई स्कूल, चेतना गर्ल्स स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, दिग्गज सिंह इण्टर कालेज, सहारा पब्लिक स्कूल, द् ब्लूपिन स्कूल, स्वामी विवेकानन्द स्कूल, एम0एल0 कान्वेंट स्कूल, परशुराम विधालय, डी0आर0 पब्लिक स्कूल, सेंटपीयर स्कूल, आदि में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। इसके अतिरिक्त नियमित वाटर लॉगिंग के शिकायत निस्तारण की कार्यवाही करायी जा रही है।
नगर निगम प्रयागराज द्वारा नियमित रूप से आई0ई0सी0 एक्टिविटी के तहत विभिन्न माध्यमों जैसे-पी0ए0 सिस्टम माध्यम द्वारा सभी 198 डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहनों से द्वारा डेंगू सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है। वी0एम0डी0 द्वारा 40 बडे चौराहों पर, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मुटठीगंज तथा मीरापुर जोन-2 क्षेत्र में डेंगू एवं मलेरिया से रोकथाम हेतु जन जागरूक किया गया। नगर निगम प्रचार वाहनों के माध्यम से तथा  वार्ड समिति की बैठक द्वारा जनमानस को जागरूक किया जा रहा हैं।

Related posts

Leave a Comment