प्रयागराज । नगर आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र के जोन-02 के अन्तर्गत अतिक्रमण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रवर्तन दल, संयुक्त अभियान मुठठीगंज के कोठापर्चा से शुरू किया गया। अभियान के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं को रोड़ पटरी से हटाते हुए दस्ता सुलाकी चौराहे पर पहुँचा, जहाँ पर रामचन्द्र पलास्टिक प्रतिष्ठान दुकान के अंदर छापे मांरी की गई, जिस पर विभिन्न प्रकार के पलास्टिक बैग का भण्डारण पाया गया, स्थानीय दुकानदारो एवं जनमानस द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध किया गया तथा उनके द्वारा उक्त समाग्री प्रतिबन्धित न होने की बात बताई गयी, तथा इस बात को लेकर विरोध शुरू कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवर्तन दल के प्रभारी द्वारा मौके पर नगर स्वास्थ अधिकारी / पर्यावरण अभियंता को मौके पर बुलाया गया। पर्यावरण अभियंता / नगर स्वास्थ अधिकारी द्वारा दुकान की छानबीन की गई, तथा पाये गये पॉलीथीन की परख की गई। कार्यावाही के दौरान 05 किलो पॉलीथीन एवं धनराशि 2000 /- रू० वसूला गया। समस्त अभियान जोनल अधिकारी के निर्देश मे चलाया गया जिसमें जोन के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे। इसी प्रकार कर अधीक्षक लाईसेंस विभाग द्वारा अपने स्टाप की सहायता से सम्पूर्ण क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध रूप से लगे विज्ञापन प्रचार-प्रसार सामाग्री को हटवाया गया, जिसमें 23 फ्लैक्स, 45 बोर्ड हटवाया गया। कुल 10000/- रूपयो शमन शुल्क नगर निगम कोष में जमा किया गया। इसी प्रकार पशुधन विभाग द्वारा अलोपी मन्दिर के सामने से बैहराना चौराहा, सी०एम०पी० चौराहा क्षेत्र मे निराश्रित पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा० विजय अमृत राज व सुपरवाईजर आशीष कुमार पाल उनकी टीम के साथ अभियान में उपस्थित रहें। कैंटिल वाहन नं0 01-06 द्वारा अभियान चलाया गया, जिसमें 01 भैंस, 01 पाडिया, 02 गौवंश पकड़े गया, साथ ही साथ 6 पालतू कुत्ता का लाईसेंस बनाया गया। कुल 08 पशुओं को पशुबाड़े में निरूद्ध किया गया तथा कुल 5000/- रूपयो शमन शुल्क नगर निगम कोष में जमा किया गया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...